नई दिल्ली: गुजरात के राजकोट में मोरबी पुल हादसे में अब तक 135 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, मगर अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर इस दर्दनाक हादसे की असल वजह क्या थी और इसका कसूरवार कौन है? इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करने के लिए ‘विस्तृत और व्यापक’ जांच का आह्वान किया और कहा कि इस जांच से मिले प्रमुख सबक को जल्द से जल्द अमल में लाया जाना चाहिए.
पीएम मोदी के इस आह्वान के पीछे ऐसे कई पहलू सामने आ रहे हैं, जिनसे पता चलता है कि ब्रिज के मरम्मत से लेकर उद्घाटन तक में कई चूक हुईं.
मोरबी ब्रिज के ढहने की जांच कर रहे सरकारी अधिकारियों ने कथित रूप से कई खामियों को उजागर किया है. माना जा रहा है कि जल्द ही जांच रिपोर्ट सामने आएगी. मगर अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसी कौन-कौन सी चूक हो गई, जिनकी वजहों से यह पुल टूटकर गिर पड़ा?