Bilaspur: स्मृति ईरानी को काला झंडा दिखाने की हसरतें अधूरी, कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में हाथ धरे के धरे रह गए..

0
241

बिलासपुर: आज 11 नवंबर को बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से आयोजित महतारी हूं कार रैली के लिए बिलासपुर आ रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को काला झंडा दिखाने की कांग्रेस जनों की कोशिशें धरी की धरी रह गई। रायपुर बिलासपुर के जिस मार्ग से केंद्रीय मंत्री को बिलासपुर पहुंचना था उसी मार्ग पर तिफरा मैं काली मंदिर के पास कांग्रेस जनों का हुजूम केंद्रीय मंत्री को काला झंडा दिखाने के लिए सुबह से ढका हुआ था।

इन कांग्रेसियों ने काले कपड़े पहन रखे थे और हाथों में काले झंडे भी लिए रखे थे। लेकिन ऐन वक्त पर स्मृति ईरानी को काला झंडा दिखाने की इन कांग्रेसियों की हसरतें अधूरी रह गई। हुआ यह कि कांग्रेसजन स्मृति ईरानी के बड़े से कारवां का इंतजार करते रहे। जबकि स्मृति ईरानी इन कार्यकर्ताओं के सामने से ही पलक झपकते 3 गाड़ियों में बिलासपुर की ओर निकल आई और कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लिए धरे के धरे रह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here