World Junior 9 Ball Pool Championship: तन्वी सबसे युवा खिलाड़ी बनने को तैयार…

0
302

वांिशगटन: प्रवासी भारतीय तन्वी वालेम (नौ वर्ष) सोमवार से यहां शुरू होने वाली प्रीडेटर विश्व जूनियर 9 बॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन जायेंगी। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार हैदराबाद में जन्मी तन्वी को विश्व पूल बिलियर्ड्स संघ (डब्ल्यूपीए) ने भारतीय बिलियर्ड्स एवं स्रूकर महासंघ (बीएसएफआई) के साथ मिलकर पुअर्तो रिको के सान जुआन में होने वाले टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये आमंत्रित किया है।

जूनियर बालिका वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली वह एकमात्र खिलाड़ी हैं और उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी क्योंकि इस वर्ग में अन्य खिलाड़ियों की औसत उम्र 15 वर्ष है। पुरूष वर्ग में लुधियाना के आलोक कुमार (42 वर्ष) देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
तन्वी अपने माता-पिता के साथ अमेरिका के मेरीलैंड में रहती हैं। वह तब सुर्खियों में आयी थीं जब उन्होंने अक्टूबर में एसवीबी जूनियर ओपन में हिस्सा लिया था और अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामें में वह संयुक्त 33वें स्थान पर रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here