Chhattisgarh: पुलिस ने जुआरियों पर की बड़ी कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार…

0
209

बिलासपुर: तारबहार पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियो को गिरफ्तार किया है. वही कब्जे से नगद 6610 रुपए और ताशपत्ती जब्त की गई है. दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को जुआ, सट्टा और प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।

गिरफ्तार जुआरियो के नाम

01. सौरव लाल पिता एस . के . लाल निवासी मगरपारा सिविल लाईन

02. ब्रजेश कछवाहा निवासी निराला नगर तारबहार

03. प्रदीप निषाद पिता नारद निषाद निवासी निराला नगर तारबहार

04. कन्हैया मरावी पिता मंतु मरावी निवासी चंदुवाभाठा निराला नगर तारबहार

05 देवव्रत गुप्ता पिता विजय गुप्ता निवासी बजरंग चौक तालापारा सिविल लाईन

06. देव सूर्यवंशी पिता संतोष सूर्यवंशी निवासी बजरंग चौक चौक तालापारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here