मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और बॉलीवुड अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को बहुत-बहुत बधाई. दरअसल कपल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. 43 साल की उम्र में बिपाशा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. बिपाशा और करण मम्मी-पापा बन गए हैं.
बिपाशा बसु की टीम के मुताबिक, एक्ट्रेस ने नन्ही परी को जन्म दिया है. बिपाशा और करण के बेबी के जन्म की खबर सामने आते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. इस खुशी के मौके पर कपल को फैंस और सेलेब्स सभी से ढेर सारी बधाइयां और प्यार मिल रहा है. नन्ही परी के आने से बिपाशा और करण की फैमिली कंप्लीट होने के साथ उनकी जिंदगी खुशियों से भर गई है.
Road Accident : महाराष्ट्र में 32 लोगों से भरी स्कूल बस खाई में गिरी, 7 लोग घायल
मां बनने के बाद बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी नन्ही परी के पैरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया. बिपाशा लिखती हैं, ‘हमारे प्यार का फिजिकल रूप और मां का आशीर्वाद अब इस संसार में आ चुका है, और वो बहुत दिव्य है.’