spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: दो गुटों में जमकर लाठियां चली, मारपीट का वीडियो वायरल...

Chhattisgarh: दो गुटों में जमकर लाठियां चली, मारपीट का वीडियो वायरल…

बिलासपुर: रविवार की शाम को बिलासपुर शहर के शनिचरी पड़ाव स्थित वाल्मीकि चौक के पास दो युवकों के गुटों में जमकर लाठियां चलने की खबर सामने आ रही है। हालांकि पुलिस सूत्रों ने अभी तक इस खबर के बारे में न तो पुष्टि की है और ना ही इसका खंडन किया है। इसके बावजूद जो मारपीट का वीडियो सामने आ रहा है वह बहुत खतरनाक है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के वाल्मीकि चौक के पास हुई इस घटना को लेकर आसपास रहने वाले लोग काफी भयभीत हो गए हैं। लेकिन जिन दो युवकों के गुटों में जमकर लाठियां चली है वह कौन थे..? और कल संपन्न हुए रावत नाच महोत्सव से उनका क्या संबंध था..? या उनके बीच इस तरह जमकर लाठियां चलने की वजह क्या थी..? इस बारे में अभी हम कुछ भी नहीं बता पा रहे । उम्मीद की जानी चाहिए कि पुलिस इस मामले की परत दर परत कुरेद कर दूध का दूध और पानी का पानी करेगी।

इसी तरह सोशल मीडिया में इस बाबत दिल्ली एक और खबर में कहा गया है कि देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार बाल्मीकि चौक पर दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष हुआ दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठियों से हमला किया इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है लेकिन पुलिस ने इसे अब तक संज्ञान में नहीं लिया है रविवार की रात शनिचरी बाजार बाल्मीकि चौक के पास दो गुटों के लोगों के बीच विवाद शुरू हुआ दोनों पक्ष के लोग नशे में धुत हैं।

एक दूसरे को नीचा दिखाने के चक्कर में विवाद शुरू हुआ और उसके बाद दोनों पक्ष के लोग लाठियां बरसाने लगे इसकी सूचना लोगों ने कोतवाली थाने में दी लेकिन कोई पुलिस मौके पर नहीं पहुंची इसके बाद घंटे भर तक दोनों पक्ष के बीच संघर्ष चलता रहा इसका वीडियो वायरल भी हुआ है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बाल्मीकि चौक से गुजरने वाले लोग किसी तरह बचकर वहां से भागने लगे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img