spot_img
HomeUncategorizedNSUI द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलसचिव को दिया गया ज्ञापन

NSUI द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलसचिव को दिया गया ज्ञापन

रायपुर : काफ़ी दिनों से छात्रों को विश्विद्यालय के अन्तर्गत आने वाले विभागों में कई तरह की दिक़्क़तों का सामना झेलना पड़ रहा था, जिसके चलते आज NSUI प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडेय एवं उपाध्यक्ष अमित शर्मा के निर्देशानुसार NSUI द्वारा छात्र हितों की मांगों को ले कर ज्ञापन सौंपा गया!

पहली माँग के तहत NSUI द्वारा कुलसचिव को बताया गया की विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में कई ऐसे छात्र हैं जिन्होंने परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाया है जिसके चलते उन्हें कई तरहों कि दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद कुलसचिव ने अगले 4 दिनों तक विश्विद्यालय में ही ऑफ़लाइन के माध्यम से फ़ार्म उपलब्ध कराने की बात कही!

दूसरी माँग यह थी की आगामी सेमेस्टर की परीक्षाओं को जनवरी माह में संचालित किया जाये और आख़िरी माँग के तहत विश्विद्यालय के अंदर जीतने भी विभाग उनमे और जीतने भी महाविद्यालय हैं उन्मे तत्काल प्रभाव से आईडी कार्ड से प्रवेश करने हेतु नियम लागू किया जाये!

इन सभी माँगो पर कुलसचिव ने संज्ञान लिया और माँगो को जल्द पूरा करने का आश्वाशन भी दिया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्विद्यालय अध्यक्ष NSUI हरिओम तिवारी, प्रदेश महासचिव निखिल वंजरी, प्रदेश सचिव विकास राजपूताना,वैभव मुजेवार, अंकित शर्मा, मिहिर शर्मा, केतन वर्मा, राहुल गुप्ता, ओमकार बघेल, सुधीर चंद्राकर एवं अन्य NSUI के कार्यकर्ता मौजूद थे!

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img