बेंगलुरु : बेंगलुरु के न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 3 स्टूडेंट्स ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए हैं। बताया जा रहा है कि नारे लगाने वाले 3 स्टूडेंट्स में एक लड़की भी शामिल हैं। यहां इंटर कॉलेज फेस्ट की तैयारी हो रही थी। इस दौरान यह घटना हुई।
वहीँ तीनों को मराठाहल्ली थाना पुलिस ने पहले अरेस्ट किया, बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। तीनों आरोपी नाबालिग हैं। कॉलेज प्रशासन ने आरोपी स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया है।
National Para Swimming Competition : नेशनल पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता में गौरेला पेंड्रा मरवाही के दिव्यांगजनों ने 10 मेडल जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया
मिली जानकरी के मुताबिक कॉलेज में 25-26 नवंबर को फेस्ट होना है। तैयारी के दौरान अपनी पसंदीदा IPL टीम का नाम जोर-जोर से बोल रहे थे। तभी अचानक तीनों ने नारे लगाना शुरू कर दिया। वहां मौजूद दूसरे स्टूडेंट्स ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन वे नहीं माने और नारे लगाते रहे। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि स्टूडेंट्स ने जानबूझकर नारे नहीं लगाए हैं। उन्होंने ऐसा मजाक में किया। जांच में सहयोग करने की शर्त पर जमानत पर छोड़ दिया गया है।