Chhattisgarh: मामूली विवाद में लोहे के रॉड से सिर पर वार कर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार…

0
312

*संवाददाता : सुमित जालान*

*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में लोहे की रॉड से एक ग्रामीण की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली है।

पुरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के पिपरिया ग्राम का है जहां मृतक के पुत्र ने रात्रि में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै शनिवार को सुरजन सिंह के खेत से मजदूरी करके शाम 5.30 बजे घर पहुंचा तभी गांव का अमर सिंह सर्राटी घर पहुंचा और बताया कि मेरे पिताजी बुधराम सिंह मरकाम को पिपरिया गांव का लोहार बहादुर लाल अगरिया लोहे के राड से सिर में वार कर दिया है। जब मै मौके पर जाकर देखा तो पिताजी खून से लथपथ बहादुर लाल अगरिया के घर के सामने पडे हुये थे। तभी मैंने 108 एम्बुलेंस में पिताजी को अस्पताल लेकर आया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

उक्त रिपोर्ट पर थाना गौरेला की टीम के द्वारा प्रकरण में विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी बहादुर लाल अगरिया पिता महादेवना अगरिया उम्र 50 साल निवासी पिपरिया थाना गौरेला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो बताया कि मृतक बुधराम सिंह मरकाम के द्वारा इसके पास 1 महीना पहले हसिया, टांगिया धार करने के लिए छोड़ा था जब कल मृतक इसके घर अपना हाशिया टांगिया लेने गया और विवाद किया तो यह लोहे के राड से उसके सिर में मार दिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जप्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here