संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में शनिवार को स्कूलों, सरकारी संस्थाओं में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर पेंड्रा नगर के हाईस्कूल में संविधान दिवस एवं एन सी सी दिवस मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान की उपस्थिति पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
संविधान दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने बच्चों व आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि 200 सालों की गुलामी के बाद जब भारत अंग्रेजों के चंगुल से आज़ाद हुआ तब उसके पास अपना संविधान नही था। ऐसे में सबसे पहले हमारे सामने संविधान बनाने की चुनौती थी। इसके लिए 1946 में एक संविधान सभा का गठन किया गया। इस सभा में पंडित जवाहर लाल नेहरु, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ बाबा साहब अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे।
भारत में रहने का समान अधिकार..
आगे उन्होंने कहा संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य देश के युवाओं के बीच में संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देना व जागरूकता फैलाना है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आजाद भारत में औपचारिक रूप से 26 नवंबर 1948 को संविधान को अपनाया गया था लेकिन इसे लागू 26 जनवरी 1949 को किया गया। भारत का संविधान देश के हर नागरिक को आजाद भारत में रहने का समान अधिकार देता है।
इस अवसर पर पेण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान वरिष्ठ कांग्रेसी पवन सुल्तानिया, जिला उपाध्यक्ष शंकर पटेल, पार्षद राकेश चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी रईस खान पूर्व पार्षद मनीष श्रीवास, आर आई पैकरा सहित स्कूल स्टाफ़ व विद्यालय के छात्र एवं आम नागरिक उपस्थित थे।