रायपुर : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग द्वारा डॉ. लीना दिवाकीर्ति के सानिध्य में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
महिला चेंबर प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग द्वारा डॉ. लीना दिवाकीर्ति के सानिध्य में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं ने निःशुल्क उपचार कराकर लाभ उठाया।
शिविर में डॉ. लीना दिवाकीर्ति जी द्वारा बहुमूल्य जानकारी दी गई कि कैसे हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख अपने दांतो की उम्र बढ़ा सकते है। जैसे कि नॉर्मल दांतो के लिये सॉफ्ट ब्रश एवं ज्यादा घिसे हुए दांतो के लिये अल्ट्रा सॉफ्ट ब्रश उपयोग में लाना चाहिए। टूथपेस्ट का उपयोग ज्यादा मात्रा में ना करते हुए थोड़ी मात्रा में ही करना चाहिए।
शिविर में अध्यक्ष मधु अरोरा ने समस्त महिला विंग की ओर से चिकित्सीय सेवा प्रदान कर रहे दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. लीना दिवाकीर्ति के सेवा कार्य की सराहना करते हुये आभार व्यक्त किया।
शिविर में महिला चेम्बर अध्यक्ष मधु अरोरा, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट, मीडिया प्रभारी इंदिरा जैन, उपाध्यक्ष नीलम दिवाकिर्ती, हेमल शाह, मंत्री स्वाति सोनी तथा शोभा गांधी एवं प्रीति मिश्रा सहित विभिन्न सदस्यगण उपस्थित रहे।