ट्रक-ट्रेलर की भीषण टक्कर से लगी आग…कैबिन में फंसा ड्राइवर जिंदा जला

0
248
ट्रक-ट्रेलर की भीषण टक्कर से लगी आग...कैबिन में फंसा ड्राइवर जिंदा

जोधपुर : राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे 25 पर ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत के साथ दोनों में आग लग गई। वहीँ देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जहां एक ट्रेलर में ड्राइवर फंस गया। जो जिंदा जल गया। घटना बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके अराबा डोली गांव की है। सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दोनों तरफ से वाहनों को रुकवा दिया गया है। बालोतरा से फायर बिग्रेड भी पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर टंकी व फायर बिग्रेड की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

युवक-युवती का शव फंदे से लटका मिला…

पुलिस के अनुसार, नेशनल हाईवे 25 जोधपुर से बालोतरा की तरफ आ रहे ट्रक का डोली-अराबा पेट्रोल पंप के पास टायर फट गया। जो से सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ं गया। भिड़ंत के साथ अचानक दोनों वाहनों में आग लग गई। कुछ मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने में विफल रहे। लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। पुलिस कुछ देर में घटना स्थल पर पहुंच गई। हाईवे के दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया है। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर व खलासी बाहर निकल गए। दूसरे ट्रेलर ड्राइवर फंस गया और आग लगने से जिंदा जल गया।

एएसआई रूपसिंह के मुताबिक एक ट्रक चावल के कट्‌टे भरे हुए थे। दूसरे में प्लास्टिक का दाना था। इससे दोनों ट्रक में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है। फायर बिग्रेड व आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर टंकी से काफी हद तक आग पर काबू पा लिया है। वहीं, ट्रेलर ड्राइवर को बाहर निकाल दिया है।

महिला के जबरन धर्मांतरण की कोशिश के आरोप में 3 लोगों पर मामला दर्ज

पचपदरा डीएसपी मदनलाल के मुताबिक हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया। आग लगने से जिंदा जल गया। इसको बाहर निकालकर कल्याणपुर मोर्चरी मेंं रखवाया गया है। ड्राइवर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे के बाद दोनों वाहन में आग लग गई। आग ने कुछ मिनटों में विकराल रूप ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए बालोतरा से दो फायर बिग्रेड को बुलाया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर व फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाते उससे पहले ही दोनों जलकर राख हो गए।

युवक-युवती का शव फंदे से लटका मिला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here