IND vs NZ 3rd ODI: बारिश के कारण मैच रुका…

0
292

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च के मैदान पर है। इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 के अंतर से पीछे चल रही है और तीसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा है।

IND vs NZ 3rd ODI Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार
एक विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। अब डेवोन कॉन्वे के साथ कप्तान केन विलियम्सन क्रीज पर हैं। पहले विकेट के लिए कीवी टीम ने शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में ला दिया है।

IND vs NZ 3rd ODI Live: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा
97 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा है। फिन एलेन अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो चुके हैं। उमरान मलिक की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच पकड़ा। फिन एलेन ने 54 गेंद में 57 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से आठ चौके और एक छक्का निकला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here