Chhattisgarh: पं. सुंदर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविधालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश 1 दिसंबर से आरंभ होंगे

0
475

भिलाई नगर: पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविधालय छ.ग. बिलासपुर के सत्र् दिसंबर-जनवरी 2023 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रवेश 1 दिसंबर से आरंभ होंगे।इच्छुक विद्यार्थी विश्वविधालय की वेबसाइट से अपना आॅनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। फीस भी आॅनलाइन जमा करनी होगी ।विष्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर पर बी ़ए, बी ़एस ़सी ़, बी ़काॅम व बी.बी.ए तथा बी.लिब में विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।

स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनितिशास्त्र व शिक्षा, एम काॅम, एम एस डब्लू तथा एम.एस.सी (गणित) में भी प्रवेश ले सकते हैं। विष्वविद्यालय द्वारा संचालित पी.जी.डिप्लोमा इन योग साइॅस, पी.जी.डिप्लोमा इन गाइडेन्स एण्ड काउन्सलिंग, पी.जी.डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन, पी.जी.डिप्लोमा इन लेबर लाॅ, पी.जी.डिप्लोमा इन ब्राॅडकास्ट जर्नलिज्म एण्ड न्यूमीडिया, पी.जी.डिप्लोमा इन एडवर्डटाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन तथा साइबर लाॅ जैसे रोजगार मूलक स्नातकोत्तर डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश ले सकते हैं।

क्षेत्रीय समन्वयक डाॅ.डी.एन शर्मा ने बताया कि सभी अध्ययन केन्द्रों में विद्यार्थी मार्गदर्षन प्राप्त कर सकते हैं तथा पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here