भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अब सीएम भूपेश बघेल ने मोर्चा संभाला है. इस दौरान वो क्षेत्र में तीन दिनों तक रैली और सभाएं करेंगे. भानुप्रतापपुर जाने से पहले सीएम भूपेश ने बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम और पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया. ब्रह्मानंद नेताम को बलात्कारी बताते हुए उनके साथ प्रधानमंत्री की फोटो लगाने को अपमान बताया.