spot_img
HomeखेलFifa World Cup: सऊदी अरब को हराने के बावजूद नॉकआउट में नहीं...

Fifa World Cup: सऊदी अरब को हराने के बावजूद नॉकआउट में नहीं पहुंच सका मैक्सिको

लुसैल: हेनरी मार्टिन और लुई शावेज के गोल की बदौलत भले ही मैक्सिको ने बुधवार रात को फीफा विश्व कप मैच में सऊदी अरब को 2-1 से हरा दिया हो लेकिन यह जीत उसे नॉकआउट दौर में पहुंचाने के लिये नाकाफी रही। ऐसा अर्जेंटीना की पोलैंड पर 2-0 की जीत के कारण हुआ जिससे नॉकआउट में पहुंचने का फैसला गोल अंतर से हुआ। मैक्सिको की टीम 1978 के बाद पहली बार अपने ग्रुप सी से अगले दौर में पहुंचने में विफल रही। ग्रुप सी से अर्जेंटीना और पोलैंड अगले दौर में पहुंची।

मैक्सिको की टीम पिछले सात विश्व कप के राउंड 16 में पहुंची थी। उसके लिये मार्टिन ने 48वें मिनट में पहला गोल किया और शावेज ने चार मिनट बाद फ्री किक पर दूसरा गोल किया। शावेज काफी निराश थे, उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास क्वालीफाई करने का मौका था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। ’’

मैक्सिको ने अंतिम 20 मिनट में एक और गोल करने का भरसक प्रयत्न किया जिसमें उरीयल एंटुना का 87वें मिनट में किया गया प्रयास आॅफसाइड करार कर दिया गया। लेकिन टीम एक और गोल नहीं कर पायी। मैक्सिको के अनुभवी गोलकीपर गुईलेर्मो ओचोआ अपना पांचवां विश्व कप खेल रहे थे, उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक और गोल की जरूरत थी।

नहीं जानता कि मैच के अंत में क्या हुआ। हमारा उद्देश्य तीन या चार गोल करने का था। यह शर्मनाक है।’’ अर्जेंटीना को शुरूआती मैच में 1-2 से हराकर उलटफेर करने वाली सऊदी अरब के लिये सलीम अल्दावसारी ने दूसरे हाफ के ‘स्टापेज टाइम’ में गोल किया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img