PM Narendra Modi: सरकार ने दिव्यांगों के लिए अवसर निर्माण की कई पहल की…

0
238

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर कहा कि उनकी सरकार ने दिव्यांग जनों के लिए अवसर पैदा करने के वास्ते कई पहल की हैं। मोदी ने ‘दिव्यांग’ जनों के धैर्य और उपलब्धियों की भी प्रशंसा की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारी सरकार पहुंच पर समान रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है, जो कि प्रमुख कार्यक्रमों और अगली पीढ़ी के बुनियादी निर्माण में परिलक्षित होती है। मैं दिव्यांग जनों के जीवन में सकारात्मक अंतर लाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा।’’

दिव्यांग जनों के अधिकारों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति और संसाधन जुटाने के वास्ते तीन दिसंबर को यह दिन मनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here