Gujarat Assembly Election: आज दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग शुरू…

0
263

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग होगी. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 61 पार्टियों के 833 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, इनमें भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) शामिल है. 285 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले एक दिसंबर को सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान हुआ था. इसमें करीब 63.31 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं.

गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में ही वोट डालेंगे. पीएम मोदी निशान पब्लिक स्कूल, रानिप में अपना वोट डालेंगे. वहां से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. गुजरात में आज होने वाले दूसरे चरण में कुल 2.51 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. 18 से 19 वर्ष की आयु के 5.96 लाख मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने 14,975 मतदान केंद्र बनाए हैं, इसके लिए 1.13 लाख चुनाव कर्मचारियों को तैनात किया गया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में मतदान करेंगे. पीएम सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में एक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा सांसद अमित शाह यहां नारनपुरा इलाके में नगरपालिका उप-क्षेत्रीय कार्यालय में अपना वोट डालेंगे. पीएम मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव और पिछले चुनावों में भी अपना वोट डाला था. मतदान केंद्र अहमदाबाद शहर में साबरमती विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here