प्रेमिका के शौक पूरा करने प्रेमी बना लुटेरा…दोस्तों से खुद के मां-बाप को बंधक बना 14 लाख और गहने लूटे

0
260
प्रेमिका के शौक पूरा करने प्रेमी बना लुटेरा...दोस्तों से खुद के मां-बाप को बंधक बना 14 लाख और गहने लूटे

मेरठ : उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ में एक बेटे ने महंगे शौक पूरे करने और गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए अपने ही घर में लूटपाट की। उसने दोस्तों की मदद से मां-बाप को बंधक बनाया और कैश के साथ जेवरात भी लूट लिया। वहीँ बेटे ने पुलिस से बचने के लिए मोबाइल के कॉल, मैसेज और चैट डिलीट कर दिए थे। लेकिन, गूगल बैकअप से पुलिस को सारी चैट हिस्ट्री मिल गई और सच सामने आ गया।

दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक, शनिवार रात शहर के परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर सेक्टर 4C में सिंघाड़ा आढ़ती योगेश कुमार के घर में 14 लाख रुपए कैश और सोने, चांदी के जेवरात की लूट हुई थी। परिवार ने थाना परतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस की तहकीकात में घर लूटने वाला कोई और नहीं आढ़ती का बेटा और उसके दोस्त निकले। पुलिस ने आढ़ती के बेटे और दोस्तों से लूट की रकम और जेवर भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने 24 घंटे में ही केस सॉल्व किया।

झारखंड हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत: भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तारी से मिली राहत…

पुलिस के अनुसार, नमन के पिता योगेश ने बताया कि नमन बिगड़ गया है। उसके बहुत महंगे शौक हैं। गलत कामों में भी पड़ गया है। इसकी वजह से उसको पिता से अक्सर डांट पड़ती थी। उसे अपने महंगे शौक, गलत आदतें पूरा करने के लिए पैसा चाहिए था। पिता ने बेटे को पैसा देना बंद कर दिया था। इसलिए नमन ने इस घटना को अंजाम दिया। उसने पुलिस के सामने पूरी घटना कबूल की। उसने बताया कि घर से पैसे चुराकर ऐश करने का प्लान था।

नमन ने पुलिस को बताया कि उसने दोस्तों को पूरी प्लानिंग बताई थी। कैश और जेवर लूटकर आपस में बांटने और सारे खर्चे पूरे करने का प्लान था। नमन के दोस्त भी इस साजिश में पैसे के लालच में उसके साथ हो लिए। नमन ने मोबाइल कॉल, मैसेंजर और वॉट्सऐप से लगातार इन तीनों लड़कों को शनिवार को संपर्क किया। घर में पैसा कहां रखा है? क्या हो रहा है इसकी सूचना देता रहा।

Gujarat Election 2022: इस बार भी भाजपा ने वोटरों को लुभाने के लिए ‘मोदी पोस्टर’ का उपयोग किया…

रात ढाई बजे ये तीनों लड़के मुंह ढंक कर चुपचाप नमन के घर में दाखिल हुए। नमन ने उनके लिए दरवाजा भी खोला, सेफ की लोकेशन बताई। इन दोस्तों ने नमन के परिवार को बिस्तर से बांधा और हथियार का खौफ दिखाकर कैश और जेवर लूटकर ले गए। सभी ने मुंह ढंका था इसलिए कोई इन्हें पहचान नहीं सका। लुटेरों के जाने के बाद आढ़ती ने रात को ही परतापुर थाने में घर से 14 लाख रुपए और जेवर की लूट की शिकायत दी।

Chhattisgarh: आरक्षण को लेकर अब सामान्य वर्ग के लोगो का कैंडल मार्च, आंदोलन की दी चेतावनी

इतनी बड़ी लूट से पुलिस भी सकते में आ गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने जब आढ़ती के परिवार के लोगों के मोबाइल चेक किए तो नमन के मोबाइल से सारा राज सामने आ गया। नमन ने सारे कॉल, मैसेज और चैट डिलीट कर दिए थे। लेकिन, गूगल बैकअप से पुलिस को सारी चैट हिस्ट्री मिल गई और सच सामने आ गया। नमन की चैट हिस्ट्री में लूट की पूरी प्लानिंग थी।

SP सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि पुलिस ने आढ़ती के बेटे और तीनों दोस्तों को पकड़ा। पूछताछ में इन लड़कों ने सारी सच्चाई बता दी है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here