Chhattisgarh : दिव्यांग बच्चों का सांस्कृतिक, खेल एवं अन्य कार्यक्रम 06 दिसम्बर को सामुदायिक भवन धमतरी में

0
251
Chhattisgarh : दिव्यांग बच्चों का सांस्कृतिक, खेल एवं अन्य कार्यक्रम 06 दिसम्बर को सामुदायिक भवन धमतरी में

धमतरी 05 दिसम्बर 2022 : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सप्ताह का आयोजन एक से सात दिसम्बर तक किया जा रहा है। कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार मंगलवार 06 दिसम्बर को दिव्यांग बच्चों का सांस्कृतिक, खेल, कला एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उप संचालक, समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय विंद्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में सुबह नौ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद दोपहर तीन बजे से खेल, कला एवं सांस्कृतिक उत्सव के साथ ही पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, तारणी चन्द्राकर, सुमन साहू, गुंजा साहू मौजूद रहेंगे।

इससे पहले चार दिसम्बर को राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सामने मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिले के 400 दिव्यांगजन सहित 590 हितग्राही शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here