नई दिल्ली : महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और महाविकास अघाड़ी के सांसदों के बीच बैठक हुई। एमवीए के सांसदों का एक दल सुप्रिया सुले के नेतृत्व में गृहमंत्री से मिलने पहुंचा। इस बैठक में दोनों राज्यों के बीच चल रहे विवाद के अलावा महाराष्ट्र के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसके बाद राकांपा के एक नेता ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 14 दिसंबर को मुलाकात करेंगे।
सक्ती : अग्निवीर एवं नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती हेतु 13 दिसम्बर तक रैली का हो रहा आयोजन
महाराष्ट्र के शिरुर से लोकसभा के सदस्य कोल्हे ने कहा कि बैठक के दौरान एमवीए प्रतिनिधिमंडल ने शाह को बताया कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद अब उस स्तर पर पहुंच गया है कि उससे हिंसा भड़क सकती है। कोल्हे ने कहा कि शाह ने 14 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की बैठक बुलाई है।
उधर, सीमा विवाद को लेकर बेंगलुरु स्थित महाराष्ट्रा बैंक के बाहर जोरदार प्रदर्शन की खबर है। जानकारी के मुताबिक, यहां के गांधीनगर स्थित बैंक के बाहर नम्मा कर्नाटक सेना के सदस्यों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।