One Day International Cricket Match: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी सौंपी

0
247

चट्टोग्राम: बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। उसने नासुम अहमद और नजमुल हुसैन शंटो की जगह तास्किन अहमद और यासिर अली को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत ने भी दो बदलाव करके रोहित और दीपक चाहर के स्थान पर ईशान किशन और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया है। बांग्लादेश शुरुआती दोनों में जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here