लैंगिक समानता लाने हेतु जीपीएम पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा अभियान

0
212
लैंगिक समानता लाने हेतु जीपीएम पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा अभियान

रायपुर : पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध किये जा रहे कार्यों को अवसर प्रदान करने एवं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से अभियान चलाकर कार्यक्रम किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है

अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में आज थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा दानीकुंडी हाईस्कूल में छात्र छात्राओं को लैंगिक समानता, महिलाओं एवं विविध लिंग के व्यक्तियों से होने वाले,भेदभाव, भय व हिंसा के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई।

साथ ही महिला सुरक्षा संबंधी कानूनी अधिकार, महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गए क़ानूनों की जानकारी, साइबर क्राइम एवं अभिव्यक्ति ऍप की जानकारी दी गई व एप डाउनलोड कराया गया. साथ ही छात्राओं को स्वयं की रक्षा कैसे करें व आत्मरक्षा के गुण सिखाये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here