Ind vs Ban Day 1 Test: पुजारा-पंत पर दारोमदार, लंच तक का स्कोर 85/3

0
229

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस स्टेडियम में टीम इंडिया पहली बार कोई टेस्ट मैच खेल रही है. भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर को शामिल किया है जबकि तेज गेंदबाजी के रूप में मोहम्मद सिराज और अनुभवी उमेश यादव को मौका मिला है. बांग्लादेश की टीम भी तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है. उसकी ओर से जाकिर हसन डेब्यू कर रहे हैं. भारत ने पहली पारी में लंच ब्रेक तक 3 विकेट पर 85 रन बना लिए है.

दोनों टीम इस प्रकार हैं:

भारत: लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, सौरभ कुमार, कोना भरत, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मोमीनुल हक, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल हसन जॉय, अनामुल हक बिजॉय, खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शरीफुल इस्लाम, तास्किन अहमद, ताइजुल इस्लाम , नजमुल हुसैन शंटो, रेजाउल रहमान राजा, जाकिर हसन, नुरुल हसन, यासिर अली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here