spot_img
HomeBreakingकाम में लापरवाही बरतने पर डीएम ने की कार्रवाई, दिए बारदाना प्रभारी...

काम में लापरवाही बरतने पर डीएम ने की कार्रवाई, दिए बारदाना प्रभारी को तत्काल हटाने के निर्देश…

सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी आज गौरेला विकासखंड के धान उपार्जन केंद्र धनौली का निरीक्षण करने पहुंची। जहां बारदाना प्रभारी नंदू का कार्य संतोषप्रद नहीं होने पर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश सहायक पंजीयक सहकारिता को दिए।

उन्होने किसानों द्वारा विक्रय हेतु लाए गए धान की नमी, शुद्धता आदि गुणवत्ता जांचने के बाद ही बारदाने में पलटी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों से चर्चा की और उनके द्वारा लाए गए धान की गुणवत्ता, किस्म, टोकन, रकबा आदि की जानकारी ली।

उन्होने मौके पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार तुलसी मंजुरी साहू, सहायक पंजीयक सहकारिता यू के कौशिक, नोडल अधिकारी धनंजय मदनकर एवं ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी डीएल राजपुत को उपार्जन केंद्र का नियमित रूप से निरीक्षण करने, रकबा सत्यापन, रकबा समर्पण एवं वास्तविक किसानों से ही धान की खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होने धनौली गौठान में रीपा के तहत चल रहे कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा आगामी 17 दिसंबर को राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाने की तैयारी करने के भी निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img