Chhattisgarh: मालगाड़ी से टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, दो लोग…

0
260

कोरबा: जिले में मालगाड़ी की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक सहित दो लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार दूर जाकर गिरी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और मालगाड़ी भी रोक दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

यह पूरा हादसा कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना बुधवार को दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा-गेवरा रोड रेलखंड पर हुई। यहां दो रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं। लेकिन लोगों ने अपनी सुविधा के लिए बीच से पार होने के लिए छोटा सा रास्ता बना लिया है। इसलिए हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

मालगाड़ी कोयला लोड कर एनटीपीसी की ओर जा रही थी, इसी दौरान कोरबा निवासी ठेकेदार सतीश अग्रवाल कुसमुंडा से लौट रहे थे। तभी सामने से मालगाड़ी को आते हुए देखकर भी सतीश रेलवे ट्रैक पार करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here