spot_img
HomeBreakingGPM : जिले में 4 पंच और एक सरपंच पद के लिए...

GPM : जिले में 4 पंच और एक सरपंच पद के लिए उप चुनाव हेतु मतदान 9 जनवरी को, संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू…

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में 4 पंच और एक सरपंच पद के लिए मतदान 9 जनवरी को होगा। उप चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विकासखण्ड पेण्ड्रा के ग्राम पंचायत कोडगार एवं सकोला में 01-01 पंच पद और विकासखंड मरवाही के ग्राम पंचायत मड़वाही एवं लरकेनी में 01-01 पंच पद तथा ग्राम पंचायत दर्री में 01 सरपंच के पद रिक्त है। इन रिक्त पदों पर उप चुनाव होना है।

उप चुनाव के लिए 16 दिसंबर से 23 दिसंबर 2022 तक नाम निर्देशन पत्र दोपहर 3 बजे तक जमा किये जा सकते है। मतदान होने की स्थिति में 09 जनवरी 2023 को मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करते हुये निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img