Chhapra Spurious Liquor Case: अब तक 54 लोगो की गई जान, प्रशासन कर रहा सिर्फ 30 मौतों का दावा…

0
264

छपरा: बिहार में कहने को तो पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों ने राज्य सरकार के इस दावे की पोल खोलकर रख दी है. News18 के पास जो सूचना है उसके मुताबिक जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 54 लोगों की मौत की सूचना है. हालांकि, ​छपरा जिला प्रशासन ​ने सिर्फ 30 मौतों की पुष्टि की है. घटना मशरक थाना क्षेत्र व इसुआपुर थाना क्षेत्र की है. मशरक थाना क्षेत्र से मशरक तख्त, यदू मोड़, पचखंडा, बहरौली बेनछपरा घोघियां, गंगौली, गोपालवाड़ी, हनुमानगंज तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला और महुली के साथ अमनौर और मढौरा में लोगों की जहरीली शराब पीने से मौतें हुई हैं. कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई हैं, जो अस्पतालों में इलाजरत हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here