कोरिया 16 दिसम्बर 2022 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 के मद्देनज़र आज निर्वाचन की सूचना, सीटों का आरक्षण एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया गया। जारी सूचना के अनुसार जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 पद हेतु आरक्षण की स्थिति अनारक्षित मुक्त है। जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन हेतु 85 मतदान केन्द्रों में मतदान सम्पन्न होगा।
इसी तरह विकासखण्ड बैकुण्इपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोंड़ में सरपंच पद हेतु (अनुसूचित जनजाति महिला) एवं वार्ड क्रमांक 10 पंच पद हेतु (अनारक्षित मुक्त), वार्ड क्रमांक 14 पंच पद हेतु (अनुसूचित जनजाति मुक्त) वार्ड क्रमांक 20 पंच पद हेतु (अनुसूचित जनजाति मुक्त), ग्राम पंचायत गोल्हाघाट में वार्ड क्रमांक 04 पंच पद हेतु (अनुसूचित जनजाति मुक्त) एवं ग्राम उरूमदुगा में वार्ड क्रमांक 06 पंच पद हेतु (अनुसूचित जनजाति महिला) पद का निर्वाचन होना है।
विशेष लेख-न्याय के चार साल: छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगा बिजली का उत्पादन
ग्राम पंचायत खोंड में सरंपच के निर्वाचन हेतु प्राथामिक शाला पण्डोपारा खोंड, आंगनबाडी केन्द्र पण्डोपारा खोंड एवं माध्यमकि शाला भवन खोंड को मतदान केन्द्र बनाया गया है इसी तरह ग्राम पंचायत खोंड़ के वार्ड क्रमांक 10 पंच के निर्वाचन के लिए आंगनबाडी भवन माझ्ाापारा खोंड, वार्ड क्रमांक 14 पंच के निर्वाचन के लिए सामुदायिक भवन खोंड़ तथा वार्ड क्रमांक 20 पंच के निर्वाचन के लिए माध्यमिक शाला भवन खोंड़ में मतदान किया जायेगा।
विकासखण्ड सोनहत के ग्राम सोनहत वार्ड क्रमांक 10 पंच पद हेतु (अनुसूचित जनजाति मुक्त) पद का निर्वाचन होना है। विकासखण्ड सोनहत के ग्राम सोनहत के वार्ड क्रमांक 10 पंच के निर्वाचन के लिए प्राथमिक शाला बालक शाला भवन सोनहत को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर अपरान्तह 3.00 बजे, नाम निर्देशन की संवीक्षा 24 दिसम्बर प्रात 10.30 बजे, अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने हेतु 26 दिसम्बर अपरान्त 3.00 बजे, मतदान तिथि 9 जनवरी 2023 तथा 9 जनवरी 2023 मतदान समाप्ति के पश्चात् ही मतगणना की कार्यवाही की जायेगी।