नवंबर में ‘बीएफ.7’ का पता चला, अब सरकार का सचेत होना ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने की साजिश…

0
273

नयी दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शु्क्रवार को कहा कि चीन के ओमीक्रोन वायरस के नए उपस्वरूप ‘बीएफ.7’ का भारत में नवंबर एवं इससे पहले ही पता चल गया था, लेकिन सरकार अब सचेत होने की बात कर रही है। उन्होंने दावा किया कि यह राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को रोकने की एक ‘साजिश’ है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यह भी कहा कि अगर सरकार की तरफ से कोई प्रोटोकॉल जारी होता है तो उनकी पार्टी इसका पूरा पालन करेगी।
उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब सबसे पहले भारत में कोविड आया था तो हमने और हमारे नेता राहुल गाधी ने सचेत किया। उस समय सरकार ने हमारी बातें नहीं मानीं और हमारी बातों को आधारहीन करार दिया था। इसके बाद लाखों लोगों की मौत हो गई। अगर सरकार राहुल जी की बात सुन लेती तो लाखों लोगों की मौत नहीं होती।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘अब जब राहुल गांधी जी की यात्रा दिल्ली में आ रही है और लाखों लोगों का सैलाब उमड़ रहा है तो सरकार को कोविड की याद आ गई, जबकि इस कोविड (बीएफ.7) के मामले नवंबर में और इससे पहले भी आए थे।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘जब नवंबर में ही चीनी वायरस के वेरिएंट के बारे में पता चला तो मोदी जी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार क्यों किया? अगर प्रचार किया तो मॉस्क क्यों नहीं लगाया? जी 20 बैठक क्यों की? संसद को बिना मॉस्क के क्यों चलाया गया?’’ चौधरी ने आरोप लगाया, ‘‘अब बहाना बनाकर राहुल गांधी जी की पदयात्रा रोकने की कोशिश हो रही है। यह एक साजिश है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here