Hindu Shakti Seva Sangathan: हथियारों की ऑन लाइन खरीद बिक्री हो बन्द, हथियार समाज के लिए घातक…

0
206

हिन्दू शक्ती सेवा संगठन के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्ट्रेट मे विज्ञप्ति सौंपा गया जिसमे आन लाईन कंपनियों द्वारा हथियारों व एसिड की खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की बात कहीं गई है।

संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुई बताया कि समाज में इस तरह की आन लाईन तलवार चाकू व एसिड जैसे खतरनाक सामानों का मिलना अपराध को बढ़ावा देना है अपराधिक तत्वो के द्वारा आन लाईन खरीदी कर अपराध को आजम देते है जो देश व समाज के लिए खतरनाक है सरकार को चाहिए कि वो तत्काल इस सभी चीजों की ऑन लाईन खरीदी बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए और आन लाईन कंपनियों पर नकेल कसने कठोर कानून बनाए व इन सभी कंपनियों के उपर कठोर से कठोर कार्यवाही करे।

वहीं जिला अध्यक्ष संबोध पाण्डेय ने कहा कि किसी भी कंपनी का ऐप डाउन लोड कर बड़ी आसानी से कोई भी हथियार बहुत ही कम कीमत में आन लाइन उपलब्ध हो जाती है जिससे अपराधिक तत्वों की पहुंच के आसानी से आ जाती है वो फिर अपराध करते है सरकार इस पर तुरंत कार्यवाही करे।

वहीं मातृ शक्ति जिला उपाध्यक्ष शैल किरण शुक्ला ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली में एक युवक के द्वारा आन लाईन एसिड खरीद कर एक लड़की के उपर फेक दिया गया और भी कई अनेकों घटना होते रहती है सरकार इस खरीदी बिक्री पर रोक लगाए।

वहीं जिला उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया ने भी जल्द कार्यवाही ही कि बात कही साथ में केशरी देवांगन , मनीष व तोशानन्द शुक्ला उपस्थित थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here