मानवाधिकार असोसिएशन जिला ईकाई-गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा 24 दिसंबर को मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम का किया गया अयोजन..

0
199
मानवाधिकार असोसिएशन जिला ईकाई-गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा 24 दिसंबर को मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम का किया गया अयोजन..

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जिला इकाई गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा संजय चौक गौरेला में बैठक आयोजित कर लोगो को उनके हितों की सुरक्षा एवं उनको दिए गए मौलिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई।

जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला संगठन सचिव परितोष कुमार सिंह ने बताया मानवाधिकार आयोग के मूल 21 उद्देश्य में प्रकाश डाला जिसमे मुख्य रूप से मानवाधिकारो के हनन करने वाली ताकतों के विरुद्ध आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया जिससे समाज मे किसी भी वर्ग का शोषण न हो सके, हमेशा संगठन के उद्देश्य को सर्वोपरि रखते हुए सभी के विकाश की बात की।

इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला अध्यक्ष दुष्यंत तुर्केल ने मानवाधिकार आयोग के मूल कर्तव्यों को याद दिलाते हुए संगठन को और मजबूती के साथ आगे बढाने तथा मानव को उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान करने के लिए समय समय जागरूकता अभियान चलाने के लिए जोर दिया।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते जिला उपाध्यक्ष राजेश तुर्केल जी ने बताया मानवाधिकार असोसिएशन सर्व समाज के हितों को ध्यान रखते हुए समाज के उत्थान के लिए हमेशा आगे रहेगा जिससे किसी भी मानव का शोषण या उसके मूल अधिकारों का हनन ना हो सके।

अधिकारों के हनन को लिए जो भी कानून का पालन करते हुए जो भी करना होगा संगठन आगे आ कर उसके लिए सहयोग करेगा। कार्यक्रम के समापन में अनुराग सिंह जिला सचिव पुलिस प्रोटेक्शन ने कार्यकारणी सदस्यों से भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा करते हुए संगठन को आगे बढने की अपील की।

बैठक में मुख्य रूप से शभम साहू जिला सचिव हेल्थ प्रोटेक्शन, स्नेह ताम्रकार जिला सचिव ट्रेड्स प्रोटेक्शन, लक्ष्मी तुर्केल जिला सचिव महिला प्रोटेक्शन, अमन जसवाल, यश शारदा, मनीष साहू, प्रदीप निर्मलकर एवं नगर के अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here