नई दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की आज 98वीं जन्म जयंती है। दिल्ली स्थित अटल स्मारक पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।
मानवाधिकार असोसिएशन जिला ईकाई-गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा 24 दिसंबर को मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम का किया गया अयोजन..
इससे पहले PM मोदी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि अटल जी की जयंती पर उन्हें नमन। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों को प्रेरित करती है।
भाजपा आज के दिन को गुड गवर्नेंस डे यानी सुशासन दिवस रूप में मनाएगी। सभी बूथों पर अटल जयंती को व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं पर काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे।