Big News: हीटर धुएं से दम घुटने से एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत…

0
221

बनिहार/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को कोयले से चलने वाले हीटर से निकले धुएं से दम घुटने के कारण एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना बनिहाल तहसील के सुदूर चक नरवाह गांव की है। इसमें मरने वालों की पहचान 35 वर्षीय नूरजहां और उसके बेटे जफ्फार अहमद (12) व बेटियों-शाहिजा बानो (8) तथा आसिया बानो (5) के रूप में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here