फरीदकोट : फरीदकोट के मिनी सचिवालय स्थित एसएसपी दफ्तर परिसर में अपने कमरे में ड्यूटी के समय हार्ट अटैक आने से एसपी (मुख्यालय) अनिल कुमार (58) की मौत हो गई। मिली जानकरी के मुताबिक कुछ समय पहले ही उनकी फरीदकोट में तैनाती हुई थी और वह मार्च 2023 में विभाग से सेवामुक्त होने वाले थे।
जानकारी के अनुसार बुधवार को अनिल कुमार नियमित दिनों की तरह अपने कमरे में बैठकर विभागीय कामकाज निपटा रहे थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
गायत्री परिवार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गर्भ संस्कार महोत्सव को मिला गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान
जानकारी मिलते ही उनके सहयोगी उन्हें तुरंत गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है। मृतक एसपी अनिल कुमार अपने पीछे पत्नी व दो बेटों को छोड़ गए हैं, इनमें से उनका एक बेटा विदेश में है।
इन दिनों उनका परिवार पंचकूला में रहता है और बेटे के विदेश में से वापस आने पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फरीदकोट रेंज के आईजी प्रदीप कुमार यादव व एसएसपी राजपाल सिंह संधू समेत आला अधिकारियों ने एसपी अनिल कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है।