सारंगढ़-बिलाईगढ़ : 30 दिसंबर को जिले में होगा पैरादान महाअभियान

0
184
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : 30 दिसंबर को जिले में होगा पैरादान महाअभियान

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 दिसम्बर 2022 : किसानों को पैरादान से जोडऩे के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में शासन की बहुआयामी गोधन न्याय योजना के तहत जिले के समस्त गौठानों में पुन: 30 दिसंबर को पैरादान महाअभियान मनाया जाएगा।

जिसके तहत अधिक से अधिक मात्रा में गौठानों में पैरादान किया जाएगा। पैरादान महाअभियान हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा खेत ले पैरा ला सकेलबो गरूवा मन के जिंदगी ना बदलबो का नारा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस केन्द्रीय कल्याण समिति एवं संयुक्त परामर्शदात्री परिषद् की बैठक संपन्न

गौरतलब है कि धान कटाई का कार्य अब समाप्ति की ओर है, ऐसे में कटाई के बाद बचने वाले पैरा को जलाने के बजाय गौठानों में दान करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व समस्त जिले में 1 दिसंबर को भी पैरादान महाअभियान आयोजित किया गया था, ठीक उसी तरह इस महाअभियान को फिर से दोहराया जाएगा ताकि अधिक से अधिक मात्रा में गौठानों में पैरा संग्रहण किया जा सके।

हालांकि अभी भी किसानों द्वारा लगातार पैरादान की प्रक्रिया जारी है लेकिन इस अभियान को और अधिक गति देने के लिए पुन: एक बार पैरादान महाअभियान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here