Rajasthan: दुष्कर्म के मामले में महंत गिरफ्तार…

0
371

जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में दुष्कर्म के कथित मामले में एक महंत को गिरफ्तार किया गया है। भीलवाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी सरजू दास महाराज को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत दर्ज एक मामले में बुधवार को उसके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया।

मिश्रा ने कहा कि 17 वर्षीय पीड़िता ने कुछ समय पहले मांडल थाने में महंत के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि सरजू महाराज पिछले दो साल से उसके साथ बलात्कार कर रहा था। मिश्रा के मुताबिक, मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here