spot_img
HomeBreakingजशपुर नगर : जिला अस्पताल में श्रवण बाधित बच्चों का बेरा टेस्ट...

जशपुर नगर : जिला अस्पताल में श्रवण बाधित बच्चों का बेरा टेस्ट प्रारंभ

जशपुर नगर 03 जनवरी 2023 : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की सराहनीय पहल से जिले के विशेष आवश्यकता वाले श्रवण बाधित व दृष्टि दोष वाले बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर तत्काल उन्हें सहायक उपकरण व प्रमाण पत्र प्रदान करने का अभियान प्रारंभ किया गया है।

जिला अस्पताल जशपुर में 2 एवं 3 जनवरी को विकास खण्ड जशपुर के विशेष आवश्यकता वाले कुल 23 बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसके अंतर्गत 09 श्रवण बाधित व 14 दृष्टि दोष से ग्रसित बच्चे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिला अस्पताल में 01 बच्चे का बेरा टेस्ट किया गया एवं तत्काल उसे यूडीआईडी प्रमाण पत्र व श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। साथ ही विगत दिवस 07 बच्चों के कान का श्रवण जांच किया गया एवं श्रवण यंत्र प्रदान किया गया एवं एक बच्चे को चिकित्सकीय ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। इसी प्रकार दृष्टि दोष वाले 14 बच्चों का भी नेत्र जांच कर उन्हें चश्मा, आई ड्राप प्रदान किया गया है एवं आवश्यकता वाले बच्चे के आंखों का ऑपरेशन भी किया जाएगा, इस हेतु बच्चों का चिन्हाकन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिले के श्रवण बाधित बच्चों को बेरा टेस्ट के लिए अम्बिकापुर जाना पड़ता था। जिसमें असुविधा के साथ ही समय व धन का व्यय अधिक होता था। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग की समन्वय से अब बेरा टेस्ट की निःशुल्क सुविधा जिला अस्पताल में प्रारंभ किया गया है। जिससे यहाँ के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को तत्काल राहत प्रदान किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img