America: अंधाधुंध गोलीबारी से आठ लोगों की दर्दनाक मौत…

0
255

वाशिंगटन: नॉर्थ अमेरिका के उटा राज्य से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. उटा के इनोक में अंधाधुंध गोलीबारी की खबर है, जिसमें आठ लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उटा के ग्रामीण इलाके में एक घर के भीतर आठ लोगों के शव बरामद हुए हैं, जिनकी गोली मारकर हत्या की गई है. मृतकों में तीन व्यस्क और पांच बच्चे शामिल हैं.

लोकल पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की है. सभी मृतकों के शरीर पर गोली लगने के निशान हैं. मौके पर पुलिस मौजूद है और टीम घटना की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. अभी तक हमलावर के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.

बता दें कि इससे पहले अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में मंगलवार रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 8 वर्षीय एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए थे. मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग का कहना था कि शाम लगभग छह बजे गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here