UP: ट्रक की चपेट में आने से पुलिस निरीक्षक की मौत…

0
479

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र में लखनऊ राजमार्ग पर पारा हमीदपुर कामापुर मोड़ के पास शनिवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से कार सवार एक पुलिस निरीक्षक की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए पुलिस निरीक्षक की पहचान प्रयागराज कोतवाली के प्रभारी अमर ंिसह रघुवंशी के रूप में हुई है।

अंतू थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के मुताबिक, शनिवार सुबह हुई भीषण टक्कर में कार और ट्रक दोनों पलट गए। उन्होंने बताया कि हादसे में कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कि गैस कटर से शीशा काटकर पुलिस निरीक्षक के शव को बाहर निकला गया।

कुमार के अनुसार, हादसे में मारे गए पुलिस निरीक्षक अमर ंिसह रघुवंशी (55) अमेठी के गंगागंज नगर के निवासी थे। वह अदालत में गवाही देने के लिए प्रयागराज से रायबरेली जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

कुमार के मुताबिक, हादसे की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा और पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सुबोध गौतम दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस निरीक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here