BREAKING NEWS: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ देर में पहुंचेंगे कोरबा…

0
297

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। उनके कार्यक्रम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। पहले वे रांची से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर उनके कोरबा प्रवास के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। अब गृहमंत्री अमित शाह झारखंड के चाईबासा से सीधे कोरबा पहुंचेंगे। कोरबा के सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वापसी रायपुर मार्ग से होगी। कोरबा से वे रायपुर आकर होगी दिल्ली वापस लौटेंगे। वापसी के दौरान रायपुर में सीएम भूपेश बघेल से भी उनकी मुलाकात होगी।

उल्लेखनीय है कि कोरबा में सभा के लिए मंच पर प्रदेश के ज्यादातर बड़े भाजपा नेता पहुंच चुके हैं। प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, सह-प्रभारी नितिन नवीन, अजय जामवाल, राष्ट्रीय ST आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, कटघोरा के पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, ओपी चौधरी समेत अन्य पार्टी संगठन के लोग मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here