Tennis Tournament: कैमरोन नौरी एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के फाइनल में

0
272

आॅकलैंड: कैमरोन नौरी ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में अमेरिका के जेनसन ब्रुक्सबाई को 6-3, 6-4 से हराकर एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। नौरी इस तरह चार साल में दूसरी बार एएसबी क्लासिक के फाइनल में खेलेंगे। वह 2019 में भी फाइनल में पहुंचे थे लेकिन अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन से हार गये थे।

शनिवार को फाइनल में नौरी का सामना फ्रांस के अनुभवी रिचर्ड गैस्केट से होगा। गैस्केट ने हमवतन कोंस्टैंट लेस्टीएने के चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से हटने के कारण फाइनल में जगह बनायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here