BIG NEWS: चिकन शॉप पर हुआ मामूली विवाद, दो समुदायों में पथराव, फोर्स मौके पर तैनात…

0
309

अलीगढ़: अलीगढ़ में चिकन शॉप पर हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते इसने सांप्रदायिक रूप ले लिया. जिसके बाद दोनों तरफ से पथराव होने लगा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. एहतियात के तौर पर एक दर्जन थानों की फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है.

घटनास्थल पर आईजी रेंज के अलावा डीएस व एसएसपी भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले भी कई बार दोनों समुदाय के बीच झगड़े मारपीट और बवाल हो चुके हैं. इस विवाद को लोग आपस में सुलझा ही रहे थे कि अचानक से भीड़ एक बार फिर से उग्र हुई और चिकन की दुकान के बाहर रखे काउंटर और तंदूर भट्टी को तोड़फोड़ करते हुए फेंक दिया.

दूसरे समुदाय की भीड़ ने सुल्तान की सराय वाली गली में से पथराव शुरू किया, तो दोनों ही समुदाय के लोग एक बार फिर आमने-सामने आ गए और फिर से जमकर पथराव हुआ. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया. समय रहते ही इस पर काबू पा लिया गया नहीं तो यह मामूली विवाद बड़ी घटना में बदल सकता था.

इस मामले पर डीएम अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सराय सुल्तानी में चिकन की दुकान पर मामूली विवाद हुआ था. जिसके बाद कुछ पत्थरबाजी की घटना हुई. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हालात काबू में और मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर तैनात हैं. इस घटना में 2 लोगों के चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पतला में भर्ती कराया गया है.

इस मामले पर डीएम अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सराय सुल्तानी में चिकन की दुकान पर मामूली विवाद हुआ था. जिसके बाद कुछ पत्थरबाजी की घटना हुई. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हालात काबू में और मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर तैनात हैं. इस घटना में 2 लोगों के चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पतला में भर्ती कराया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here