आईएसबीएम विश्वविद्यालय में एक दिवसीय वेबसाइट डिजायनिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
273
आईएसबीएम विश्वविद्यालय में एक दिवसीय वेबसाइट डिजायनिंग प्रतियोगिता का आयोजन

होरी जैसवाल

रायपुर : आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी विभाग के द्वारा एक दिवसीय वेबसाइट डिजायनिंग प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी 2023 को किया गया।

जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.बी.पी.भोल ने सिस्टम डेवेलोपमेंट लाइफ साइकल पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियांे को बताए कि वेब साइट यूजर फ्रेंडली, इन्फरमेटिव, एवं क्रियेटिव होना चाहिए।

कस्टमर रिक्वायरमेंट का एनालिसिस करके टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय के डीन डॉ एन.के. स्वामी ने सभी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हूए बताया कि कैसे वेब साइट को और अच्छा और अत्यधिक उनयोगी बनाया जा सकता है, विभागाध्यक्ष महेंद्र सोनकर ने सभी छात्र छात्राओं को वेब डिजाइनिंग एवं सॉफ्टवेयर डेवेलोपमेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन करते रहने का आश्वासन दिया।

प्रतियोगिता में पीडीसीए के विद्यार्थी हेमा शर्मा प्रथम, शाहेयमन द्वितीय एवं बी.सी.ए. के यूवराज यादव ने तृतिय स्थान प्राप्त किया। आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी विभाग के द्वारा विद्यार्थियों के तकनीकी विकास एवं जाॅब की तैयारी के लिए लगातार इस क्षेत्र में काम किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में आई.टी. विभाग के प्राध्यापक दीपेश निषाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here