नारायणपुर : आईटीबीपी द्वारा ग्रामीणों को बर्तन, कपड़े एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया

0
280
नारायणपुर : आईटीबीपी द्वारा ग्रामीणों को बर्तन, कपड़े एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया

नारायणपुर, 19 जनवरी 2023 : 53वीं बटालियन आईटीबीपी के कमांडेंट अमित भाटी के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 53वीं वाहिनी की कोहकामेटा द्वारा आज को उप सेनानी आयुश दीपक, सहायक सेनानी निवास कुमार की उपस्थिति में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को आवश्यक घरेलु सामान के साथ-साथ जरूरतमंदो को निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्राम कोहकामेटा के अतिरिक्त गाड़ावाही, कोडेनार, किहकाड़, झारावाही, ईरकभट्टी एवं कानागांव आदि गांवों के ग्रामीणों को दैनिक इस्तेमाल में आने वाले बर्तन, कपड़े, आदि सामग्री एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि 53वीं बटालियन आईटीबीपी के जवान क्षेत्र में नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर अंचल के गरीब एवं जरुरतमंद लोगो की तत्परता से मदद कर रहें है एवं क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध है। सेनानी अमित भाटी द्वारा युवाओं एवं स्थानीय ग्रामीणों से नागरिक कर्तव्यों का पालन करने एवं हिंसा के प्रति आकर्शित ना होकर देश की मुख्यधारा में शामिल हो कर राश्ट्र के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here