नई दिल्ली, 22 जनवरी 2023 : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की आज होने वाली AGM की बैठक को रद्द कर दिया है। संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के बेटे प्रतीक ने बताया कि यह बैठक सुबह 10 बजे अयोध्या में होनी थी। लेकिन, अब इसे रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, गोंडा में चल रही कुश्ती की नेशनल चैंपियनशिन को भी रद्द कर दिया गया है।
बैठक कैंसिल होने के बाद देशभर से आए पदाधिकारी वापसी कर रहे हैं। बैठक में जनरल काउंसिल के 54 सदस्यों को शामिल होना था। सूत्रों के मुताबिक, फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह 4 हफ्ते तक मीडिया में कोई बयान नहीं देंगे। WFI की कोई बैठक या कोई कार्यक्रम इस दौरान नहीं होगा।