Chhattisgarh: साइंस कॉलेज के सामने अवैध रूप से संचालित गुमटिया हटाने की कार्यवाही, प्रभारी पर जानलेवा हमला…..

0
235

बिलासपुर: सरकंडा में साइंस कॉलेज के सामने अवैध रूप से संचालित गुमटिया हटाने की कार्यवाही की किया जा रहा था इस दौरान नाराज टी स्टाल संचालक ने मौजूद नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी प्रमिल शर्मा पर अचानक हमला कर दिया बिजली के तार से गला दबाने की कोशिश की लेकिन आसपास खड़े अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारियों ने आशा ताई युवक को पकड़ लिया कर्मचारियों ने युवक की धुनाई की और इसके बाद यहां पहुंचे सरकंडा पुलिस के हवाले कर दिया.

दरअसल यह अवैध रूप से गोमती अकेले में व्यवसाय करने वालों से कॉलेज के आसपास का माहौल खराब हो रहा था कॉलेज आती-जाती छात्राओं को इन थैलियों में मौजूद युवकों की छींटाकशी का शिकार होना पड़ रहा था छात्राओं ने इसकी शिकायत कलेक्टर और निगमायुक्त से की जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल सभी ठेले गुमटियां हटाने का आदेश जारी किया मंगलवार सुबह अतिक्रमण दस्ते ने यहां दर्जनभर ठेले और कुछ मूर्तियां जप्त की जबकि भारी-भरकम गुमटीओ को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही थी सभी गोमती तोड़ने से नाराज टी स्टाल संचालक युवक ने अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी पर जानलेवा हमला कर दिया पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया है खबर लिखे जाने तक नगर निगम की ओर से युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here