शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
389
शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

रायपुर : आज दिनांक 24 जनवरी 2023 को शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय, IQAC एवम के. के. मोदी यूनिवर्सिटी दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के मार्गदर्शन में यह कार्यशाला आयोजित की गई थी।

वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. मधुलिका अग्रवाल एवम IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ उषाकिरण अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में छात्राओं को आयकर ई फाइलिंग की जानकारी प्राप्त हुई।

के के मोदी यूनिवर्सिटी से मुख्य वक्ता के रूप में विक्रम एवम सीए कमल अग्रवाल ने आयकर के पांचों स्रोतों की जानकारी प्रदान की साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न ई फाइलिंग की जानकारी दी। वर्कशॉप में 130 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन डॉ रितु मारवाह द्वारा किया गया।

इस कार्यशाला में वाणिज्य संकाय के सहायक प्राध्यापक डॉ नेहा दुबे,मुस्कान श्रीवास्तव, गुलशन देवांगन, खुशबू अग्रवाल व सभी शोधार्थी तथा छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया व ज्ञान अर्जन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here