कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू, पेंड्रा ब्लॉक में निकली पैदल यात्रा..

0
387
कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू, पेंड्रा ब्लॉक में निकली पैदल यात्रा..

संवाददाता :- सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : कांग्रेस के पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास ने कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान पेंड्रा नया बस स्टैंड से पैदल यात्रा निकाली गई और राहुल गांधी के संदेश को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेण्ड्रा के तत्वावधान में 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पेण्ड्रा के नया बस स्टैंड के वार्ड 13 के बूथ क्रमांक 31 से प्रारंभ हुई। जो वार्ड 14 के बूथ क्रमांक 32 वार्ड 15 के बूथ क्रमांक 33 से गुजरते हुए दुर्गा चौक बस स्टैंड पहुँची। ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शुरू किया गया है।

जिस तरह से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा की उसी तर्ज पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है। इसका मकसद मिले कदम जुड़े वतन और देश नफरत खत्म कर सभी को भाईचारे से जोड़ना है साथ ही छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा प्रदेश की जनता के लिए किये गए विकास कार्यों को जन जन तक पहचाना है।

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में पेण्ड्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, हाथ से हाथ जोड़ो प्रभारी प्रमोद परस्ते, पीसीसी डेलिगेट ममता पावले, पार्षद इक़बाल सिंह, पवन सुल्तानिया, बादल सिंह आर्मो, सादिक़ खान, शंकर पटेल, जयदत्त तिवारी, रईस खान वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्णकर मिश्रा, मंसूर मंसूरी, दानिस खान सैफ खान, इरशाद इराक़ी, जमील ईराकी, जेलेश सिंह विद्या राठौर, फैज खान, जकाउलाह, जीवन सिंह, एल्डरमेन मदन सोनी, उमाकांत सोनी, आदम खान, कुबेरदत्त शर्मा सहित कांग्रेस अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here