Chhattisgarh: काम में लापरवाही बरतने पर दो अफसरों को नोटिस जारी…

0
244

जशपुर: काम में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के निलंबत के बाद कलेक्टर डाॅ. रवि मित्तल ने बीईओ और विकासखंड स्रोत समन्वयक दिलीप टोप्पो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बीईओ और बीआरसी दोनों को तीन दिवस के भीतर जवाब देने कहा गया है.

दोनों शिक्षकों के निलंबन के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर भी गाज गिरी है. जशपुर कलेक्टर डाॅ. रवि मित्तल ने इस मामले में बगीचा बीईओ और बीआरसी दिलीप टोप्पो को कारण बताव नोटिस जारी किया है. नोटिस में तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है. नोटिस में लिखा गया है कि आप अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण शिक्षक लापरवाही बरत रहे हैं. इस मामले में आपका जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर आपके ऊपर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसका आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here